![]()
| |||||
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में मुख्यत: साल,मिश्रित वन एवं पहाड़ी क्षेत्रों पर बांस वन है | इसके अलावा कुछ क्षेत्रों पर सागौन के प्राकृतिक वन हैं,जिसमें मुख्यत: बीजा, शीशम, तिन्सा, साज, खम्हार, हल्दू, मुड़ी, कुल्लू, कर्रा, सेन्हा, अमलतास इत्यादि प्रजाति पाई जाति हैं | टाइगर रिज़र्व में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे प्रचुर मात्रा में है और टाइगर रिज़र्व का क्षेत्र जैव विविधता से परिपूर्ण है | टाइगर रिज़र्व में वन भैंसों का संरक्षण एवं संवर्धन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
Programs
वन्यप्राणी सप्ताह 2022 में उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के समस्त परिक्षेत्रों में स्कूली बच्चो को हाथी मोर साथी फिल्म दिखाया गया
हाथी मोर साथी डाउनलोड करे .................. Movie डाउनलोड

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें