छत्तीसगढ़ राज्य पशु के रूप में सुशोभित वन भैंसों का एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्राकृतीवास उदंती अभ्यारण एवं समीपस्थ वन क्षेत्र है | पूर्व में बहुतायत से पाया जाने वाला यह भव्य एवं बलिष्ठ प्राणी अब अँगुलियों पर गिनती योग्य रह गए हैं | इनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की सलाह अनुरूप उदंती अभ्यारण के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 82 में रेस्क्यू सेंटर की स्थापना वर्ष 2006-07 में की गई है | इसमें एक मात्र मादा वन भैंसा को उनके जनवरी 2007 में जन्में पड़वे के साथ रखा गया था | इस मादा वन भैंसे से अब तक 05 नर भैंसे एवं एक मादा वन भैंसा का जन्म हो चूका है जिससे वर्तमान में वन भैंसे की कुल संख्या 11 है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें